Innova HyCross बनी भारत की सबसे सुरक्षित MPV, Bharat NCAP ने दिये 5 स्टार

Toyota Innova HyCross: टोयोटा कंपनी की तरफ से आने वाली कर Toyota Innova HyCross अब बन चुकी है 5 स्टार की रेटिंग वाली कार हाल ही में Bharat NCAP (भारत एनकैप) क्रैश टेस्ट में हुआ Toyota Innova HyCross का क्रैश टेस्ट जिसमें गाड़ी को पांच में से 5 स्टार मिले हैं जिससे अब यह गाड़ी भारत में आने वाली सबसे सेफ गाड़ियों में से एक बन चुकी है आईए जानते हैं इनोवा हाई क्रॉस के क्रैश टेस्ट की पूरी जानकारी।

Toyota का नया TNGA-C मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म Innova HyCross को मजबूत और सुरक्षित बनाता है। जिसकी बजह से यह कार 5 में से 5 star लाई है, इसी के कारण यह MPV भारत की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में गिनी जा रही है।

दोस्तों भारत में इनोवा गाड़ी बहुत पहले से आ रही है जो की एक लग्जरी गाड़ी में से एक हमेशा से रही है इस गाड़ी का इंटीरियर लग्जरी गाड़ी जैसा आता था और जब से इनोवा हाई क्रॉस आई है तब से यह गाड़ी और भी प्रीमियम लुक में आने लगी पहले की जो इनोवा गाड़ी आती थी वह देखने में बहुत ही एग्रेसिव लोक में थी इनोवा को हमेशा से नेताओं सेलिब्रिटीज और बड़े-बड़े अधिकारियों तथा बिजनेसमैन की हमेशा से उनकी यह फेवरेट गाड़ी रही है।

Also Read: MG M9: भारत में पहली MG की MPV लग्जरी कार

अब बात की जाए safty की तो इसको एडल्ट सेफ्टी में 32 पॉइंट में से 30.47 की रेटिंग दी गई है, इसमे ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर को एयरबैग, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर से सुरक्षा मिलती है। तथा साइड इम्पैक्ट टेस्ट में MPV को पूरे 16 में से 16 अंक मिले।

इसमे रियर सीट में सीटबेल्ट अलर्ट नहीं है और घुटनों के लिए एयरबैग भी नहीं दिए गए हैंरियर सीट में सीटबेल्ट अलर्ट नहीं है और घुटनों के लिए एयरबैग भी नहीं दिए गए हैं।

बात की जाए Toyota Innova HyCross की चाइल्ड सेफ्टी की तो गाड़ी को 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं इस गाड़ी में चाइल्ड सेफ्टी से रिलेटेड काफी काम किया गया है, इसमे चाइल्ड सेफ्टी मे रियर सीट्स पर ISOFIX माउंट मिलते हैं, लेकिन आगे की सीट पर ISOFIX की सुविधा नहीं है।

Also Read: Tata Harrier EV की हुई बुकिंग स्टार्ट, मिलेगा ₹1 लाख तक का बोनस और 505km की रेंज

तीन वेरिएंट्स को टेस्ट किया गया

Toyota Innova HyCross के इन तीन वेरिएंट्स को Bharat NCAP (भारत एनकैप) के क्रैश टेस्ट में टेस्ट किया गया है।

  • Petrol GX 8-सीटर
  • Hybrid VX 8-सीटर
  • ZX 7-सीटर

Innova: इनोवा को हमेशा से नेताओं सेलिब्रिटीज और बड़े-बड़े अधिकारियों तथा बिजनेसमैन की हमेशा से उनकी यह फेवरेट गाड़ी रही है। जब से इस गाड़ी का न्यू वर्जन जिसका नाम उनका हाई क्रॉस है वह लॉन्च हुआ तो इस गाड़ी को चाहने वालों की संख्या और बढ़ गई और यह गाड़ी हाइब्रिड में आने की वजह से ग्राहकों को अधिक से अधिक एवरेज निकाल कर देती है। अगर आप यदि आप एक फैमिली कार खरीदने का सोच रहे हैं जिसमें आपको सेफ्टी शानदार मिले, तो Innova HyCross एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

1 thought on “Innova HyCross बनी भारत की सबसे सुरक्षित MPV, Bharat NCAP ने दिये 5 स्टार”

Leave a Comment