दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla अब भारत आ रही है, 15 जुलाई से मुंबई में पहला शोरूम, जानें कीमत

Tesla in india: दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla अब भारत आ रही है, 15 जुलाई 2025 को मुंबई के BKC में Tesla का पहला शोरूम खुलेगा। जानिए कौन-सी कार लॉन्च होगी, कितनी होगी कीमत, जाने इस आर्टिकल मे।

Tesla’s entry in India

Tesla कंपनी कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी कर ली है टेस्ला का भारत में पहला शोरूम 15 जुलाई 2025 को मुंबई के अंदर Bandra Kurla Complex (BKC) में खोला जाएगा टेस्ला भारत में सबसे पहले अपनी कार Tesla Model Y को लॉन्च करेगी। 

Tesla Model Y को सबसे पहले इंडियन मार्केट में उतर जाएगा 

टेस्ला कंपनी भारत में सबसे पहले अपनी कार Tesla Model Y को भारतीय मार्केट में लायगी, इसके बाद ही वह अपने अन्य मॉडल को भारत में बेचेगा अभी तक 5 कार चीन से मनाई गई हैं जो कि मुंबई के शोरूम में रखी जायगी।

Tesla Model Y

कितनी होगी कीमत 

Tesla cars price in India: भारत में Tesla Model Y की कीमत 46 लाख तक की बताई जा रही है वैसे यह गाड़ी विदेश में 32 लाख में आती है पर भारत में टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी के कारण यह गाड़ी 46 लाख तक पहुंच जाएगी। भारत में बाहर से गाड़ी लाने टैक्स लगाया जाता है इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स 70% तक लगता है इस वजह से इस गाड़ी की कीमत भारत में विदेश के मुकाबले ज्यादा ही रहेगी।

टेस्ला भारत में अपने साथ लाएगी 

भारत के अंदर टेस्ला अब अपनी कार के साथ साथ वह और भी चीज अपने साथ ला रही है Tesla भारत मे चार्जिंग स्टेशन भी ला रही है इसका मतलब है कि अब हमें भारत के अंदर टेस्ला के चार्जिंग स्टेशन भी देखने को मिलेंगे जो की सुपर चार्ज होंगे और यह गाड़ी के स्पेयर पार्ट और कंपनी की मर्चेंडाइज भी ला रही है ।

Also Read: भारत में लॉन्च हुई नई BMW 2 Series Gran Coupe, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत

शोरूम कहां कहां खोले जाएंगे 

फिलहाल में भारत के अंदर अभी मुंबई के अंदर शोरूम खोला जा रहा है और इसके बाद जो दूसरा शोरूम खुलेगा उसकी दिल्ली एनसीआर के अंदर खोला जाएगा।

1 thought on “दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla अब भारत आ रही है, 15 जुलाई से मुंबई में पहला शोरूम, जानें कीमत”

Leave a Comment