Tata Punch EV2025: Tata Punch EV एक Compact SUV है, Tata Punch अपनी मजबूती और सेफ्टी के लिए जान जाती है इस गाड़ी को ncap में पांच में से 5 स्टार रेटिंग मिले हैं Tata Punch EV ऐसी SUV है जिसे हर कोई लेना पसंद करता है क्योंकि एक तो है काफी कंपैक्ट कर है और इसकी कीमत भी 9 पॉइंट 99 लाख से 14.44 लाख तक जाती है Tata Punch EV को सेफ्टी के हिसाब से देखा जाए तो यह गाड़ी अपनी सेगमेंट से बड़ी गाड़ियों से काफी अच्छी सेफ्टी देती है, जब टाटा पंच ईवी गाड़ी के क्रश हुए तो इस गाड़ी ने काफी दमदार परफॉर्मेंस दिखाया है टाटा पंच ईवी को एक बार फुल चार्ज करने पर है 35 kw की बैटरी के साथ 421 किलोमीटर चली जाती है यह आंकड़ा ग्राहकों के द्वारा लिया गया है। Tata Punch EV ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Tata Punch EV की रेंज
Tata Punch EV range: अब बात की जाए Tata Punch EV फुल चार्ज में कितना जाती है तो टाटा पंच ईवी गाड़ी 378.6 किलोमीटर फुल चार्ज में चली जाती है और यह आंकड़ा ग्राहकों द्वारा ही लिया गया है इस गाड़ी में हमें जो बैटरियां देखने को मिलती हैं वह अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग आती हैं जो इसका बेस वेरिएंट है उसमें हमें 25 किलोवाट की इलेक्ट्रिक बैटरी देखने को मिलती है जो की 315 किलोमीटर की रेंज बताती है और इसके टॉप मॉडल में 35 किलोवाट की बैटरी देखने को मिलती है जो 421 किलोमीटर की रेंज बताती है।
Tata Punch EV की कीमत
अब बात की जाए Tata Punch EV की price या कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है और इसका जो टॉप मॉडल है उसकी कीमत 14.44 लाख तक चली जाती है, Tata Punch EV के हमें 20 वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिनकी कीमत अलग-अलग है । आप अपनी पसंद के हिसाब से इसका टॉप या बेस वेरिएंट खरीद सकते हैं।
Tata Punch EV के सेफ्टी फीचर
Tata Punch EV में हमें 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग देखने को मिलती है इस गाड़ी में हमें 6 एयरबैग देखने को मिलते हैं। और इसमें हमें वह सब फीचर देखने को मिलते हैं जो सेफ्टी के हिसाब से हर एक गाड़ी में होने चाहिए यह गाड़ी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में आती है।

Tata Punch EV की ग्राउंड क्लीयरेंस
Tata Punch EV का ग्राउंड क्लीयरेंस एक सब कॉन्पैक्ट SUV के हिसाब से काफी अच्छा दिया गया है इस टीवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm है जो कि बिना कोई पैसेंजर सवारी के के हिसाब से है।

यह गाड़ी 190 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ खराब रास्ते और गांव में चलने के लिए परफेक्ट है इसमें आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली।
1 thought on “Tata Punch EV: अब टाटा पंच ईवी में मिलेगी 35 KW की बड़ी बैटरी, 421 KM की मिलेगी रेंज।”