Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात सेफ्टी की आती है, तो वह किसी से पीछे नहीं है। कंपनी की नई इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier EV ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) के क्रैश टेस्ट में फुल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है। यह कार अब भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV बन गई है।

हाल ही में ही में हुए Bharat NCAP के क्रैश टेस्ट में टाटा हैरियर ईवी को पांच में से 5 स्टार मिले हैं हम लोग जानते ही हैं भारत की सबसे मजबूत गाड़ियां टाटा ही बनती हैं टाटा एक ऐसी कंपनी है जिसकी हर एक गाड़ी चाहे वह सस्ती हो या फिर महंगी किसी भी वेरिएंट की हो वह सेफ्टी के मामले में बड़ी से बड़ी गाड़ियों को पीछे छोड़ देती है टाटा हैरियर ईवी का भी Bharat NCAP में क्रैश टेस्ट हुआ है इस क्रैश टेस्ट में Tata Harrier EV को 5 में से 5 स्टार मिले हैं।
Tata Harrier EV की खासियत?
Tata Harrier EV को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन, दोनों कैटेगरी में 5 स्टार मिले हैं, जो इसे बेहद भरोसेमंद बनाता है।
- Adult Occupant Protection: 32 में से पूरे 32 पॉइंट मिले
- Child Occupant Protection: 49 में से 45 पॉइंट मिले
Tata Harrier EV के सेफ्टी फीचर्स

इस क्रैश टेस्ट को अलग-अलग तरीकों से किया गया है जैसे की गाड़ी को सामने से टक्कर, साइड से टक्कर मारना और भी काफी तरीके से इस Tata Harrier EV को टेस्ट किया गया है।
- 7 एयरबैग्स
- ABS और EBD
- ब्रेक असिस्ट
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक
- डे-नाइट रियर व्यू मिरर
- इनबिल्ट डैशकैम
- इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC)
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
- 360-डिग्री कैमरा
- ट्रांसपेरेंट मोड
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
- मल्टी टेरेन ड्राइविंग मोड्स
- ऑटो होल्ड
- अकाउस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS)
Also Read: Innova HyCross बनी भारत की सबसे सुरक्षित MPV, Bharat NCAP ने दिये 5 स्टार
ADAS Level 2 टेक्नोलॉजी से लैस
टाटा हैरियर ईवी में लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम या ADAS का फीचर्स भी आता है जो की एक बहुत अच्छी बात है अगर किसी गाड़ी में एड्रेस का फीचर है तो उसे गाड़ी की सेफ्टी को बढ़ता है इस फीचर के कारण ब्रेक अपने आप लग जाते हैं अगर कोई सामने व्यक्ति या कोई कार्य दीवाल आती है और गाड़ी चलाने वाला उसे पर ध्यान नहीं दे पता तो गाड़ी अपने आप ही ब्रेक अप्लाई कर देती है और स्टेरिंग भी मोड़ लेती है यह फीचर मिलकर Tata Harrier EV को पांच में से 5 स्टार देते हैं।

Tata Harrier EV में लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) के ये प्रमुख फीचर्स दिए गए हैं:
- Forward Collision Warning
- Automatic Emergency Braking
- Blind Spot Collision Avoidance
- Lane Departure Warning
- Lane Keep Assist
- Adaptive Cruise Control
- Adaptive High Beam Assist
- Rear Cross Traffic Collision Avoidance
READ: New Mahindra Scorpio N 2025 में मिलेगा ADAS और पैनरॉमिक सनरूफ
Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में दिखाया Tata Harrier EV ने अपना दम

Bharat NCAPमें जो टेस्ट किया गया है वह 64 किलोमीटर पर घंटा की रफ्तार से गाड़ी को क्रश करके किया गया है। Bharat NCAP टेस्ट के दौरान Tata Harrier EV को तीन अलग-अलग सिचुएशन्स में टक्कर मारी गई:
- Frontal Crash: 64 kmph की स्पीड से सामने से टक्कर
- Side Impact: 50 kmph की स्पीड से साइड से टक्कर
- Pole Side Impact: 29 kmph पर पोल इम्पैक्ट
तीनों ही स्थितियों में SUV की बॉडी को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन कार में बैठे यात्रियों को कोई चोट नहीं आई जो इसके बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स की ताकत को दर्शाता है।
Tata Harrier EV की कीमत
टाटा मोटर्स ने Harrier EV के Rear-Wheel Drive (RWD) वेरिएंट्स की कीमतें जारी हुई है।
- Adventure 65: ₹21.49 लाख (एक्स-शोरूम)
- Empowered 75: ₹27.49 लाख (एक्स-शोरूम)
अगर आप एक भरोसेमंद, सुरक्षित और हाई-टेक इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं, तो Harrier EV आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
6 thoughts on “Tata Harrier EV बनी भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV, Bharat NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग”