Next-gen Kia Seltos: अब और ज्यादा पावरफुल और प्रीमियम लुक में, भारत मे होगी सबसे पहले लॉन्च

Next-gen Kia Seltos: हेलो दोस्तों भारत में Kia Seltos कर मार्केट में अपनी अलग ही पकड़ बनाए हुए हैं Kia Seltos को पसंद करने वाले भारतीयों की संख्या बहुत ज्यादा है जो की Kia Seltos को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिली है जिससे यह पता लगता है कि Next-gen Kia Seltos का न्यू फेस लिफ्ट या न्यू वर्जन आने वाला है जो की पुरानी Kia Seltos से काफी अलग होगी, Next-gen Kia Seltos की तस्वीर यूरोप के यूरोप के Alps में देखने को मिली है।

यूरोप के Alps में हाई-ऑल्टिट्यूड टेस्टिंग के दौरान देखी गई New Next-gen Kia Seltos को पूरी तरह से कवर किया गया था, इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यह Kia Seltos का न्यू फेसलिफ्ट होने वाला है।

Next-gen Kia Seltos

जो फोटो न्यू Next-gen Kia Seltos कर की देखने को मिली है उसके हिसाब से यह गाड़ी पहले से काफी बड़ी और चौड़ी होने वाली है तथा इसका डिजाइन पहले से काफी बॉक्सिंग कर दिया गया है और यह गाड़ी की जो हेडलाइट है उनके स्टाइल में भी काफी चेंज किया गया है यह गाड़ी अब पहले से अच्छी और दमदार रोड प्रसेंस देगी।

hybrid में होई लॉन्च होगी Next-gen Kia Seltos

न्यू Next-gen Kia Seltos जो अब आने बाली है बह hybrid के साथ आयगी

Also Read: Tata Harrier EV की हुई बुकिंग स्टार्ट

Next-gen Kia Seltos back look

भारत में सबसे पहले होगी लॉन्च Next-gen Kia Seltos

यह गाड़ी सबसे पहले भारत में लॉन्च की जाएगी फिर उसके बाद ही इसको बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा इसका मतलब है की KIA जैसी कंपनी भारत को एक बड़ा मार्केट मानती है वह गाड़ी अगस्त 2026 तक प्रोडक्शन में आने की संभावना है, और इसका प्रोडक्शन South Korea में शुरू होने की उम्मीद है।

इंजन कौन से देखने को मिलेगा

Next-gen Kia Seltos कार का इंजन जो भारत में आएगा वह 1.5 लीटर के साथ आएगा और तथा इस ग्लोबल मार्केट में 1.6 लीटर के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Leave a Comment