Mahindra Bolero 2025: हेलो दोस्तों भारत के शहरों तथा खासकर गांव में सबसे पसंदीदा कर बोलेरो को माना जाता है यह Next-gen-Mahindra Bolero भारत देश के गांव में राज करती है क्योंकि यह गाड़ी किसी भी मौसम में कैसे भी रास्ते हो उनके लिए बनी है यह गाड़ी चाहे जैसे गड्ढे या फिर हाईवे पर अपनी अलग ही पहचान बनकर चलती है अब इस गाड़ी का एक नया वेरिएंट सामने आया है जो महिंद्रा की नई बोलोरो होने वाली है।

वह बोलेरो 2025 के लास्ट में या 2026 तक लॉन्च होगी आईए जानते हैं न्यू बोलोरो के बारे में।
New Bolero 2025 का लुक हुआ पूरी तरह चेंज

New Bolero 2025 First Look: New Bolero का टेस्ट भारतीय सड़कों पर किया जा रहा है यह समय-समय पर सड़कों पर दिखती जा रही है इस नई बोलेरो में काफी सारे चेंज किए गए हैं यह पुरानी वाली बोलेरो से बहुत ही अलग होने वाली है क्योंकि इस बोलेरो का पूरा लुक चेंज कर दिया गया है इस गाड़ी को महिंद्रा ने आगे से, पीछे से और साइड से भी पूरी तरीके से बदल दिया है। जिसको आप फोटो मे देख सकते हो।
Land Rover Defender जैसा मिलेगा पीछे का लुक

New Mahindra Bolero back look: न्यू बोलेरो का पीछे का लुक डिफेंडर गाड़ी की तरह बताया जा रहा है, जो की रेंज रोवर कंपनी की तरफ से आती है और एक काफी हद तक सही भी है क्योंकि जो इसके पीछे का लुक है वह डिफेंडर जैसा ही लग रहा है और यह गाड़ी पहले से काफी बड़ी और चौड़ी होने वाली है इसके पीछे का लुक डिफेंडर की तरह लगने बाल है, जो इस गाड़ी की लुक में चंद चंद लगा देगे।
READ: New Mahindra Scorpio N 2025 में मिलेगा ADAS और पैनरॉमिक सनरूफ
न्यू बोलेरो 2025 का इंटीरियर भी होगा लग्जरी

न्यू बोलेरो 2025 का इंटीरियर: न्यू बोलेरो 2025 का इंटीरियर भी लग्जरी बनाने की कोशिश की गई है जो पहले वाली बोलेरो थी उसका इंटीरियर कुछ खास नहीं था पर जो अब न्यू बोलोरो आने वाली है उसका इंटीरियर काफी लग्जरी होगा और इसमें टच स्क्रीन, एप्पल कर प्ले, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर दिए जाएंगे। यह फीचर किसी भी गाड़ी को लग्जरी लुक देने में काफी मदद करते हैं यह गाड़ी 7 सीटर में आने वाली है जो कि अब यह कार लग्जरी सेगमेंट की गाड़ी में आ सकती है।
READ: Tata Harrier EV बनी भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV
पुरानी बोलेरो से होगी काफी अलग

यह पुरानी बाली बोलेरो से होगी काफी अलग महिंद्र जो अब न्यू बोलेरो लॉन्च करने वाली है वह पुरानी बोलेरो से काफी अलग होगी क्योंकि यह पूरी तरीके से बदल दी गई है, इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर पूरा चेंज कर दिया गया है जो कि इसे एक लग्जरी गाड़ी में बदल दी गई है न्यू बोलेरो को लोगों द्वारा अभी खूब प्यार दिया जा रहा है क्योंकि यह गाड़ी देखने में अलग ही लग रही है इस गाड़ी का लुक काफी हद तक डिफेंडर के लोक से कंपेयर किया जा रहा है अब देखना यह है कि इस गाड़ी को भारत के गांव के लोग इसे कितना पसंद करते हैं क्या इसे पुरानी वाली बोलेरो जितना प्यार मिलेगा नहीं तो गाड़ी के लांच होने के बाद ही पता चलेगा।
Also Read: Maruti WagonR बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG हैचबैक, देती है 34km का माइलेज,
नई बोलोरो 2025 की कीमत कितनी होगी
नई बोलोरो 2025 की कितनी होगी कीमत यह जो नई बोलोरो आने वाली है जो की 2026 के लास्ट तक लांच होगी उसकी अभी कीमत का कोई खुलासा नहीं हुआ गया है ना ही उसे कंपनी द्वारा रिवील किया गया है यह तो तभी पता लगेगा लेकिन कई कर एक्सपर्ट तूने इस गाड़ी की कीमत 10 से 11 लाख से स्टार्टिंग बताई है यह गाड़ी 10 से 11 लाख के बीच में स्टार्ट होगी और कहां तक जाएगी यह कुछ पता नहीं है।
2 thoughts on “Defender जैसी दिखेगी 2025 Mahindra Bolero, देखें नया लुक”