XUV700 Facelift मे देखने को मिले ट्रिपल स्क्रीन, नए LED लाइट्स और ADAS जैसे स्मार्ट फीचर

Mahindra XUV700 फेसलिफ्ट: नई Mahindra XUV700 फेसलिफ्ट 2026 आने वाला है, न्यू Mahindra XUV700 Facelift 2026 मे देखने को मिलेगी ट्रिपल स्क्रीन, नए LED लाइट्स और ADAS जैसे स्मार्ट फीचर। जिससे यह कार और भी शानदार लुक मे आने लगेगी।

Mahindra XUV700 Facelift

New Mahindra XUV700 Facelift: हेलो दोस्तों महिंद्रा की सबसे लग्जरी गाड़ी xuv700 है जो की महिंद्रा की सच में सबसे लग्जरी गाड़ी में से एक है इस गाड़ी को लांच हुए काफी साल हो गए हैं और महिंद्रा अपनी xuv700 को नया और अपडेट रखने के लिए इसका न्यू फेस लेफ्ट जारी कर दिया गया है यह फेसलिफ्ट मार्केट में घूमते हुए देखा गया है जिसकी टेस्टिंग चल रही है।

यह गाड़ी पूरी कैमफ्लेज से पैक थी जिसमें गाड़ी साफ-साफ नहीं दिखाई देती है पर इतना तो पता चल जाता है कि इसमें क्या-क्या चेंज हुए हैं आईए जानते हैं महिंद्रा xuv700 की न्यू फेस लेफ्ट टेस्टिंग वेरिएंट के बारे में। हाल ही में सड़कों पर महिंद्रा की xuv700 को काफी बार देखा गया है यह गाड़ी अब पहले से भी ज्यादा अच्छे लोक में आने वाली है xuv700 में काफी चेंज देखने को मिले हैं यह कार अंदर और बाहर दोनों तरफ से काफी चेंज हुई है।

इंटीरियर में मिलेगी तीन स्क्रीन हेलो महिंद्र xuv700 में इंटीरियर को नई तरीके से डिजाइन किया गया है इसके इंटीरियर में अब तीन बड़ी-बड़ी नई स्क्रीन मिलने वाली है जो कि अभी Mahindra xev 9e में देखने को मिलती है तीसरी स्क्रीन पैसेंजर सीट के सामने मिलने वाली है, जो कि लोगों को बहुत पसंद आने वाली है इस स्क्रीन के जरिए पैसेंजर अपना एंटरटेनमेंट जैसे कि यूट्यूब नेटफ्लिक्स कुछ भी देख सकता है क्योंकि उनके ग्राहकों के लिए एक रोमांस होगा इस स्क्रीन से गाड़ी के इंटीरियर में बहुत ही बदल जाएगा और इसकी खूबसूरती में चांद चांद लग जाएंगे अब यह गाड़ी एक परफेक्ट लग्जरी गाड़ी की तरह दिखेगी।

बाहर से तो यह गाड़ी बहुत ही चेंज होने वाली है क्योंकि इसके बम्पर में भी बदलाव किया गया है ग्रिल में भी किया गया है इसकी ग्रिल और डंपर को पहले से अलग डिजाइन किया गया है और इसकी हेडलाइट भी अब अलग स्टाइल में आएंगे कैमफ्लेज की वजह से अभी इतना कुछ नोटिस नहीं किया गया है और महिंद्रा की तरफ से बताया गया है कि इसके जो इंजन वेरिएंट है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है बस गाड़ी की इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी नए बदलाव हुए हैं।

Also Read: Tata Harrier EV SUV को, Bharat NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग

एलॉय व्हील में हुआ बड़ा चेंज जो सुव 700 भारतीय रोड़ों पर देखी गई है उसके हिसाब से इसके एलॉय व्हील में भी काफी चेंज हुआ है कैमफ्लेज की वजह से एलॉय व्हील का डिजाइन को अभी अच्छे से नहीं बता सकते पर पुरानी वाले xuv700 के एलॉय व्हील डिजाइन से वह काफी अलग है और देखने में आकर्षण भी है वैसे तो अभी दो गाड़ियां देखी गई है तो उनमें अलग-अलग एलॉय व्हील देखे गए थे इसलिए यह कहना कठिन है कि इस गाड़ी में कौन से एलॉय व्हील फाइनल में देखने को मिलेंगे।

हेडलाइट को किया गया अपडेट अब जो new mahindra xuv700 में हेडलाइट देखने को मिली है वह पहले टेस्टिंग मॉडल में महिंद्रा रॉक्स की क्या महिंद्रा Thar Rox की हेडलाइट देखने को मिल रही थी जो की गोल थी और सी राउंड में थी पर अभी जो नई टेस्टिंग में देखा गया है जो की सड़कों पर देखी गई है गाड़ियां तो उसमें महिंद्रा की वही पुरानी xuv700 वाली हेडलाइट देखी गई है पर उनमें बहुत सा अपडेट किया गया है वैसे देखने से लगता है कि इसमें हाई बीम और लो बीम के लिए अलग-अलग लाइट दी गई है और इसकी फोग लाइट में भी चेंज देखने को मिला है और यह लाइट हो सकता है की पहले से ज्यादा ब्राइटनेस के साथ आय।

3 thoughts on “XUV700 Facelift मे देखने को मिले ट्रिपल स्क्रीन, नए LED लाइट्स और ADAS जैसे स्मार्ट फीचर”

Leave a Comment