New Mahindra Scorpio N 2025 में मिलेगा ADAS और पैनरॉमिक सनरूफ

New Mahindra Scorpio N 2025: Mahindra एक बार फिर अपनी लोकप्रिय SUV Scorpio N को नए अपडेट के साथ बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में जारी किए गए Mahindra Scorpio N का टीज़र से यह साफ हो गया है कि 2025 में आने वाली नई Scorpio N में ADAS (Advanced Driver Assistance System – Level 2) जैसे हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे।

image sourse: gaadibabe.in

स्कॉर्पियो-N का न्यू फैसिलिटी वेरिएंट: दोस्तों अगर भारत में पसंदीदा car ब्रांड का नाम लिया जाए तो उसमें से एक नाम महिंद्रा कंपनी का भी आता है आज के समय में यह जो कंपनी cars बना रही है वह लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं उनमें से एक गाड़ी या कर महिंद्रा की स्कॉर्पियो-N भी है जो की मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं यह गाड़ी को लांच हुए काफी साल हो चुके हैं और अभी तक इसका न्यू फेसलिफ्ट नहीं आया था पर अब इंतजार की घड़ियां खत्म हुई क्योंकि महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N का न्यू फेसलिफ्ट का टीज़र आ गया है।

अब Scorpio N में मिलेगा ADAS Level 2

महिंद्रा की इस नई फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो-N में काफी कुछ बदलाव देखे गए हैं सबसे बड़ा बदलाव इसमें एडास यानी एड्वांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (लेवल 2) जैसे फीचर मिलेंगे क्योंकि एड्रेस लेवल 2 गाड़ी के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है अब यह एक सेफ्टी फीचर है जो कि हर गाड़ी में होना चाहिए और अनुमान है कि महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-N का जो अब नया वेरिएंट आएगा उसमें यह फीचर महिंद्रा डालने वाली है। गाड़ी की सेफ्टी और भी बढ़ जाएगीएडीडास लेवल 2 गाड़ियों में दिया जाने वाला एक safety फीचर होता है यह फीचर आमतौर पर सस्ती गाड़ियों में नहीं आता है ये फीचर 20 लाख से ऊपर की जितनी भी गाड़ियां आती हैं अधिकतर गाड़ियों में यह दिया जाता है, ADAS Level 2 का फीचर महिंद्रा की xuv700 में दिया गया है और अब इसे महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-N में भी दिया जाने वाला है जो की स्कॉर्पियो-N की सेफ्टी को और भी कई गुना बढ़ा देगा।

ADAS के फीचर ऐड हुए हैं

  • Lane Keep Assist
  • Lane Departure Warning
  • Adaptive Cruise Control
  • Forward Collision Warning
  • Automatic Emergency Braking
  • Traffic Sign Recognition
  • High Beam Assist

प्रीमियम टच के लिए मिलेंगे नए फीचर्स

नई स्कॉर्पियो-N मे पैनरॉमिक सनरूफ image source: instagram

फिलहाल Scorpio N में केवल सिंगल-पेन सनरूफ दी जाती है, लेकिन महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-N मे पैनरॉमिक सनरूफ दी जायगी ।

  • पैनरॉमिक सनरूफ (पहली बार Scorpio में)
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • 360-डिग्री कैमरा सिस्टम
  • फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
नई स्कॉर्पियो-N मे पैनरॉमिक सनरूफ image saurce: instagram

2025 अपडेट में Scorpio N के इंजन ऑप्शन्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

READ: Tata Harrier EV बनी भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV

अब स्कॉर्पियो-N की सेफ्टी कई गुना बढ़ गई

स्कॉर्पियो-N की सेफ्टी, scorpio n crash test, image source: Global NACP

वैसे तो स्कॉर्पियो-N की सेफ्टी को 5 स्टार रेटिंग की श्रेणी में रखा जाता है वह भी बिना ADAS Level 2 फीचर के साथ और जब इसमें एडवांस लेवल का ADAS Level 2 का फीचर ऐड हो जाएगा तो सेफ्टी पर तो फिर कोई सवाल ही नहीं उठा सकता इस फीचर के आने के बाद लोग और भी इस गाड़ी को लेना पसंद करेंगे और इसकी बिक्री में काफी तेजी आएगी।

ADAS Level 2 से क्या होगा

स्कॉर्पियो-N की सेफ्टी, image source: Global NACP

न्यू स्कॉर्पियो एंड में जो लेवल 2 का एड्रेस का फीचर मिलने वाला है उसकी वजह से गाड़ी की सेफ्टी कई गुना बढ़ जाएगी और साथ ही अगर आप हाईवे पर जा रहे हैं तो आप कुछ समय के लिए अपने हाथ स्टेरिंग से भी हटा सकते हैं और गाड़ी अपने आप चलती रहेगी और अपने आप को मोड भी लगी और सही स्पीड पर रखेगी और इस फीचर का उपयोग अब है अगर कोई गाड़ी के सामने अचानक से आ जाता है तो गाड़ी अपनी आप ब्रेक अप्लाई कर देती है अगर आपका ध्यान सामने नहीं है रोड पर और सामने से कोई जानवर या कोई वहां आ गया तो गाड़ी अपने आप ब्रेक लगा देगी यह फीचर बहुत ही लाभदायक होता है क्योंकि इसमें अगर आपका ध्यान रोड पर नहीं है तब भी गाड़ी अपने आप को कंट्रोल में कर लेती है।

Also Read: Mahindra XUV700 Facelift ट्रिपल डिस्प्ले, अपडेटेड हेडलाइट्स और ADAS

क्या कीमतों में होगी वृद्धि

अब जो स्कॉर्पियो-N का न्यू फैसिलिटी वेरिएंट आया है उसके हिसाब से उसमें बहुत से न्यू फीचर ऐड हुए हैं तो इसकी कीमत मैं वृद्धि भी होगी अब यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि कंपनी इसको कितनी महंगी करेगी या सस्ती करेगी यह तो गाड़ी की जब प्राइस रिलीज की जाएगी तभी पता चलेगा

अगर आप एक सेफ, दमदार और हाई-टेक SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 2025 वाली Scorpio N पर नज़र जरूर रखें

3 thoughts on “New Mahindra Scorpio N 2025 में मिलेगा ADAS और पैनरॉमिक सनरूफ”

Leave a Comment