भारत में लॉन्च हुई नई BMW 2 Series Gran Coupe, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत

BMW 2 Series Gran Coupe: जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी नई कार BMW 2 Series Gran Coupe को लॉन्च कर दिया है। यह कार शानदार फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम लुक के साथ आई है। BMW 2 Series Gran Coupe को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है, आइए जानते है इस कार ही बारे मे पूरी जानकारी।

शानदार फीचर्स से लैस है नई BMW 2 Series Gran Coupe

नई BMW 2 Series Gran Coupe में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जैसे:

  • 10.7 इंच कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 10.24 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 360 डिग्री कैमरा
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम
  • वायरलेस चार्जर, डिजिटल की और हेड्स-अप डिस्प्ले
  • ADAS (Advanced Driver Assistance System)
  • ऑटो पार्क असिस्ट और पार्किंग सेंसर्स

इंजन और परफॉर्मेंस

आइए अब जानते है BMW 2 Series के इंजन और परफॉर्मेंस के बारे मे, इस कार में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115 kW की पावर और 230 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

BMW 2 Series टॉप स्पीड

आइए अब जानते है BMW 2 Series की टॉप स्पीड के बारे मे इस कार की टॉप स्पीड 230 किमी/घंटा है और इसमें ड्राइविंग के लिए Efficient, Personal और Sport मोड्स भी दिये गए है हर मोड पर अलग अलग पावर देती है कार।

Also Read: Tesla अब भारत आ गई, जानें कीमत

डायमेंशन्स और डिज़ाइन

नई BMW 2 Series Gran Coupe में हमे काफी लंबाई और चौड़ाई देखने को मिलती है, जिससे यह गाड़ी बहुत ही लंबी दिखाई देती है जो की देखने मे बहुत ही अच्छी लगती है, इस गाड़ी की लंबाई 4546 mm, चौड़ाई 1800 mm, ऊंचाई 1445 mm और व्हीलबेस 2670 mm है। यह पुराने वर्जन से 20 mm लंबी है।

रंगों के विकल्‍प और इंटीरियर ऑप्शन

इस कार मे हमे 4 प्रकार के रंग देखने को मिलते है

  • Alpine White
  • Black Sapphire Metallic
  • Portimao Blue Metallic
  • Brooklyn Grey

इंटीरियर के लिए दो ऑप्शन देखने को मिलते है, Veganza Perforated Mocha और Veganza Perforated Oyster

कीमत

BMW 2 Series Gran Coupe को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है:

  • BMW 218i M Sport – ₹46.90 लाख (एक्स-शोरूम)
  • BMW 218i M Sport Pro – ₹48.90 लाख (एक्स-शोरूम)

बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी आज से ही शुरू कर दी गई है।

2 thoughts on “भारत में लॉन्च हुई नई BMW 2 Series Gran Coupe, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत”

Leave a Comment