upcoming hybrid cars in india: भारत में हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली कारों के बारे में यह गाड़ियां अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इसकी टेस्टिंग और यह 2026 तक भारतीय बाजार में देखी जा सकती हैं यह गाड़ियां हाइब्रिड इंजन के साथ आएंगे जिससे इसका माइलेज हमें काफी ज्यादा देखने को मिलता है,

ये गाड़ियां फिलहाल टेस्टिंग फेज़ में हैं और पेट्रोल-डीजल विकल्पों का बेहतरीन हाइब्रिड विकल्प बन सकती हैं। जानिए इन अपकमिंग हाइब्रिड कारों की डिटेल्स और लॉन्च टाइमलाइन
upcoming hybrid cars in india 2026
Maruti Suzuki, Hyundai, Kia and Honda जैसी कंपनी 2026 तक हाइब्रिड इंजन के साथ कुछ हाइब्रिड गाडियां भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली हूं, यह गाड़ियां मिड साइज suv होगी, आईए हम जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से भारत मैं लांच होने वाली कुछ नई हाइब्रिड इंजन वाली suv कारों के बारे में।
new generation Kia Seltos
किया भारत में 2026 में अपनी new generation Kia Seltos लॉन्च करेगी यह new generation Kia Seltos hybrid engine के साथ आएगी इस न्यू जनरेशन Kia Seltos का डिजाइन अभी आने वाली Kia Seltos से काफी अलग होगा यह new generation Kia Seltos पहले से काफी लंबी तथा चौड़ी होने वाली है तथा इसकी फ्रंट और रियल दोनों का डिजाइन पूरा बदल दिया गया है इसकी LED हैडलाइन, एलॉय व्हील, पूरी तरह से चेंज देखने को मिलेंगे new generation Kia Seltos में हमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ हाइब्रिड सिस्टम भी देखने को मिलेगा जिससे इसकी माइलेज काफी बढ़ जाएगी।
next-generation Hyundai Creta
next-generation Hyundai Creta: सूत्रों के हिसाब से बात की जाए तो 2027 में Hyundai कंपनी अपनी next-generation Hyundai Creta को लॉन्च करेगी यह न्यू जनरेशन क्रेटा हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगी इस गाड़ी में हमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलेगा इसमें हमें लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिलेगी और साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर।
महिंद्रा Xev 9e
महिंद्रा अपनी xuv9 को अब हाइब्रिड में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इस गाड़ी में हमें इंजन के साथ-साथ हाइब्रिड सिस्टम यानी की बैट्री पैक भी देखने को मिलेगा Xev 9e अभी हमें इलेक्ट्रिक देखने को मिलती है उम्मीद है कि 2027 तक Xev 9e हमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ देखने को मिले Xev 9e में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। XEV 9e का हाइब्रिड वर्जन काफी मजेदार होने वाला है।
New-Gen Renault Duster
New-Gen Renault Duster: 2025 के लास्ट तक हमें New-Gen Renault Duster हाइब्रिड सिस्टम के साथ देखने को मिलेगी New-Gen Renault Duster 1.6 लीटर इंजन के साथ आएगी इसके साथ-साथ इसमें बैटरी पैक भी मिलेगा और दो इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेंगे हाइब्रिड सिस्टम New-Gen Renault Duster की माइलेज को काफी हद तक बढ़ा देगी ।
यह सभी गाड़ी अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है यह गाड़ी आने वाले समय में भारतीय मार्केट में चलती हुई देखी जाएंगी आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।