क्या न्यू Mahindra 3-door Thar में मिलेगी देखने को सनरूफ

3-door Thar: महिंद्रा जल्द ही अपनी नई SUV Thar के 3-डोर फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने बाली है। जिसका facelift सामने आ गया है, new Mahindra 3-door Thar के टेस्टिंग मॉडल पहले से ही भारतीय सड़कों पर देखे जा चुके हैं, जिसमे थार SUV में होने वाले कई बदलावों को साप साप देखा जा सकता है।

Mahindra 3-door Thar sunroof, image source: instagram

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अब भारत में एक ऐसी वाहन निर्माता कंपनी बन चुकी है जिसकी बिक्री ऊंचाई छू रही है यह कर निर्माता कंपनी अन्य विदेशी का निर्माता कंपनियों को पीछे कर रही है महिंद्रा द्वारा लांच की गई तर 3 डोर और थार रॉक्स, स्कॉर्पियो एंड स्कॉर्पियो क्लासिक और xuv 700 xuv300 जैसी फेमस गाड़ियां जो कि लोगों को बहुत पसंद आई है

क्या Mahindra 3-door Thar में मिलेगी सनरूफ

इमेज: इंस्टाग्राम

बात की जाए Mahindra 3-door Thar में सनरूफ की तो कुछ इंस्टाग्राम के बड़े बड़े पेज पर इस तरह की पोस्ट डाली गई है जिसमे य दिखाया जा रहा है की महिंद्रा की जो 2026 मे 3 door thar आएगी उसमे हमे सनरूफ देखने को मिलेगी हलकी य बात कितनी सच होगी य तो कार के आने पर ही पता लगेगा।

थ्री डोर थार में क्या-क्या चेंज हुआ 

New 3-Door Mahindra Thar Facelift, image source: instagram

New 3-Door Mahindra Thar Facelift: जो अभी महिंद्रा द्वारा थ्री डोर थार की टेस्टिंग सड़कों पर चल रही है उसमे थार मे बहुत कुछ चांस किया गया है 3 door thar को thar rox की तरह बनाने की कोशिस की गई है, महिंद्रा ने इसमे हैडलाइट, ग्रील बंपर को thar rox के जैसा ही रखा है और इसका इंटीरियर में भी काफी चेंज हुआ है जो की thar rox के जैसा ही है नई फेसलिफ्टेड Thar के डिज़ाइन में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।

3 door thar के कुछ खास बदलाव

  • नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • नया डिजाइन किया गया स्टीयरिंग व्हील
  • पावर विंडो स्विच अब सेंटर कंसोल से हटाकर डोर पैड्स पर होंगे
  • गियर लीवर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी हो सकता है
  • A-पिलर पर नए ग्रैब हैंडल्स
  • डैशबोर्ड लेआउट में बदलाव
  • SUV के एक्सटीरियर में भी कई रिफ्रेशिंग एलिमेंट्स होंगे:
  • नया फ्रंट बम्पर डिज़ाइन
  • Fog Lamp हाउसिंग में बदलाव
  • थोड़ा बदला हुआ ग्रिल में
  • नई C-शेप्ड LED DRLs
  • नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स

READ: Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में दिखाया Tata Harrier EV ने अपना दम

महिंद्रा ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया

  • 1.5-लीटर डीजल इंजन: 117 hp और 300 Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
  • 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन: 152 hp
  • 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन: 132 hp
  • ट्रांसमिशन ऑप्शन में रहेगा: 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर)

नई थ्री डोर थार की कीमत कितनी होगी 

जो अब न्यू थ्री डोर थार का फेसलिफ्ट वेरिएंट सामने आया है उसको देखकर लगता है की धार की कीमत में थोड़ी बहुत तो वृद्धि होगी अभी थार के कुल 7 मॉडल आते हैं जिनकी प्राइस 11 लाख से शुरू होकर 17 लाख तक जाती है और यह अन्य राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।

सनरूफ से थार की होगी बिक्री से तेजी 

सोशल मीडिया के हिसाब से अगर 3 डोर थार में सनरूफ आ रही है तो उसकी बिक्री पहले से काफी ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि यह एक ऑफ रोडिंग कर है और अगर इसमें सनरूफ दी गई है तो लोगों को ऑफ रोडिंग करते समय उनका एडवेंचर और बढ़ जाएगा और वैसे भी सनरूफ देखने में बहुत ही अच्छी लगती है तो अगर सनरूफ आती है थ्री डोर थार में तो यह उनके ग्राहकों के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है और वह ऐसे काफी पसंद करेंगे।

1 thought on “क्या न्यू Mahindra 3-door Thar में मिलेगी देखने को सनरूफ”

Leave a Comment