Maruti WagonR बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG हैचबैक, देती है 34km का माइलेज, कीमत 6 लाख।

Maruti Suzuki WagonR CNG: हेलो दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा खरीदने जाने वाली कारों की कंपनी का नाम दिया जाए तो उसमें से मारुति सुजुकी सबसे पहले स्थान पर आती है Maruti Suzuki के द्वारा आने वाली WagonR car इंडिया के मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद है, जब से इंडिया में Suzuki WagonR का CNG वर्जन लॉन्च जब से हुआ है तब से Maruti Suzuki की WagonR लोगों को काफी पसंद आ रही है और यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने बाली CNG कर बन चुकी है यह गाड़ी CNG के साथ 34 का माइलेज देती है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Maruti Suzuki WagonR, image:- gaadibale.in

WagonR का CNG मॉडल अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा बिक चुका है और यह कर उन लोगों की पहली पसंद है जो रोजाना चलने के लिए एक सस्ती तथा माइलेज वाली कार चाहते हैं।

WagonR CNG के साथ कितना माइलेज देती है 

Suzuki WagonR Mileage: WagonR CNG के साथ है आपको 34 किलोमीटर की माइलेज देती है। अगर आप बहुत ज्यादा कार का उसे करते है तो ये ऑप्शन आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है।

WagonR के फीचर्स 

WagonR में आपको 7 इंच की टच स्क्रीन, चार स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम और इसकी स्टेरिंग पर म्यूजिक कंट्रोल करने के बटन और साथ ही 14 इंच के स्टाइलिश एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं और सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें दो और बैग आगे की तरफ देखने को मिलते हैं रियल पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर देखने को मिलते हैं इसके कुछ टॉप वैरियंट में शेयर एयरबैग भी देखने को मिल जाते हैं।

Maruti Suzuki WagonR, image:- gaadibale.in
Maruti Suzuki WagonR, image:- gaadibale.in

Maruti Suzuki WagonR की कीमत 

बात की जी Maruti Suzuki की WagonR की कीमत की हो यह अगर बात किया WagonR की CNG वेरिएंट की तो अप 5.79 लाख से स्टार्ट होती है और7.62 लाख तक एक्स शोरूम प्राइस जाता है। इस रेट में आपको एक CNG गाड़ी मिल रही है जो की बहुत ही के फायदे और एक भरोसेमंद कंपनी की है 

Maruti Suzuki की WagonR में आने वाले इंजन

Maruti Suzuki की WagonR में आपको दो प्रकार के इंजन(engine) ऑप्शन मिलते हैं।

  • 1.0L पेट्रोल + CNG (67bhp)
  • 1.2L पेट्रोल (90bhp)
Maruti Suzuki WagonR engine, image:- gaadibale.in

अगर आप चाहते हैं एक ऐसी गाड़ी ढूंढना जो की सस्ती होता था जिसका माइलेज अच्छा हो तो एक Maruti Suzuki की WagonR CNG हैचबैक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसमें आपको 34 किलोमीटर की माइलेज देखने को मिलती है।

3 thoughts on “Maruti WagonR बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG हैचबैक, देती है 34km का माइलेज, कीमत 6 लाख।”

Leave a Comment