MG M9: भारत में पहली MG की MPV लग्जरी कार जो की इलेक्ट्रिक में आएगी जिसका नाम MG M9 है भारत में MG ने लॉन्च कर दी है यह गाड़ी बहुत ही लंबी तथा चौड़ी MG M9 MPV होनी वाली है इस गाड़ी की कीमत 70 लाख बताई जा रही है जो कुछ चुनिंदा शोरूम में ही देखने को मिल रही है, इस गाड़ी की बुकिंग मई मैं में स्टार्ट हो गई है।

MG की M9 MPV उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो की लग्जरी गाड़ी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तथा जो बिजनेसमैन है।
MG की M9 में 90 kwh की बैटरी देखने को मिलती है MG M9 कर एक बार फुल चार्ज होने पर 548 किलोमीटर तक आसानी से जा सकती है । MG M9 में 245hp और 350Nm की पावर देखने को मिलती है।

MG M9 को यदि DC फास्ट चार्जर 160kw से चार्ज किया जाए तो यह 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और यदि इसे AC चार्जर 11Kw से चार्ज किया जाए तो वह फुल चार्ज होने में 10 घंटा का समय लगाएगी। और MG M9 MPV को फुल चार्ज होने के बाद 548Km तक आसानी से ले जाया जा सकता है।
अगर बात की जाए MG M9 के इंटीरियर की तो इसका इंटीरियर बहुत ही लग्जरी है इसमें आपको कॉग्नैक ब्राउन लेदर और सुएड की सीट देखने को मिलती हैं इसमें 12.30 इंच की टच स्क्रीन तथा 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलता है

अब बात की जाए अगर MG M9 के साउंड सिस्टम की तो इसमें JBL का साउंड सिस्टम देखने को मिलता है तथा इसके साथ-साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा देखने को इसमें मिलती है।
MG M9 में जो सीट देखने को मिलती है उसमें हमें हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज जैसे फंक्शन देखने को मिल जाते हैं और साथ ही जो इसकी दूसरी पंक्ति में जो कैप्टन सीट देखने को मिलती है उसमे भी मसाज हीटेड, वेंटिलेशन जैसे फीचर देखने को मिलते हैं।
Also Read: Mahindra XUV700 का Facelift देखने को मिल, काफी सारी डिटेल साफ-साफ नजर आए
दूसरी पंक्ति में जो सीट दी गई है उनको कंट्रोल करने के लिए हमें इसमें एक छोटी सी टच स्क्रीन देखने को मिलती है जिसके द्वारा हम सीट को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।


अब बात की जाए तीसरी पंती की तो इसमें तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं और इसमें AC बैंड्स भी दिए गए हैं और USB पोर्ट्स भी देखने को मिलते हैं

अगर सेफ्टी की बात की जाए तो MG M9 में Level 2 ADAS, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ESP, TPMS, ISOFIX चाइल्ड सीट, और इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट जैसे सुरक्षा फीचर मिलते हैं इसको यूरो और ऑस्ट्रेलिया में जब क्रैश टेस्ट किया गया तो इसको 5 में से 5 स्टार रेटिंग दी गई।
MG M9 में हमें इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर देखने को मिलते हैं और पावर टेलगेट देखने को मिलता है जो कि इसको और भी प्रीमियम डिजाइन प्रदान करता है।


अगर बात की जाए इसकी डिजाइन की तो इसकी लंबाई और चौड़ाई पर ऊंचाई बहुत ही ज्यादा है गाड़ी की लंबाई 5200mm, चौड़ाई 2000mm और ऊँचाई 1800mm है, जो इसे Kia Carnival और Toyota Vellfire से बड़ा बनाती है। इसमें 19 इंच की एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

MG M9 में तीन प्रकार के कलर देखने को मिलते हैं
- Pearl Lusture White (सफ़ेद)
- Metal Black (काला)
- Concrete Grey (स्लेटी)
2 thoughts on “MG M9: M9 MPV लग्ज़री 7-सीटर Electric Car, रेंज 548KM”