Tata Harrier EV की हुई बुकिंग स्टार्ट, मिलेगा ₹1 लाख तक का बोनस और 505km की रेंज

Tata Harrier EV Booking: Tata Harrier SUV EV की हुई बुकिंग स्टार्ट, मिलेगा ₹1 लाख तक का बोनस और 505km की रेंज जब से Tata Harrier EV को टाटा मोटर्स में लॉन्च किया है तब से SUV Harrier EV इलेक्ट्रिक कर की डिमांड मार्केट में बहुत ही बढ़ चुकी है अब Tata Harrier EV की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और टाटा हैरियर अब को आप शोरूम या टाटा की वेबसाइट पर जाकर उसे खरीद सकते हैं, Tata Harrier EV बहुत ही दमदार और भारत की सबसे बेस्ट SUV ev या इलेक्ट्रिक व्हीकल माना जा रहा है क्योंकि इसमे आपको 505 km की रेंज देखने को मिलती है, और यह टाटा कंपनी द्वारा बनाई गई है जो की सेफ्टी और उसकी मजबूती को बताता है।

Tata Harrier EV Booking

Tata Harrier EV की हुई बुकिंग स्टार्ट, मिलेगा ₹1 लाख तक का बोनस और 505km की रेंज Tata Harrier EV की booking स्टार्ट हो चुकी है इसको आप अपने नजदीक की शोरूम या टाटा मोटर्स की वेबसाइट पर ज्यादा उसकी बुक कर सकते हैं बात की जाए गाड़ी की कीमत की तो इसकी कीमत 21.4 लाख से शुरू होती है और 30.23 लाख एक्स शोरूम तक जाती है है गाड़ी फुल चार्ज पर 505 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV price

टाटा हैरियर एव की सबसे बड़ी खास बात अभी यह है कि अगर आप इसे खरीदने हैं तो और आप टाटा की कोई भी पहले से चला रहे हैं अर्थात अगर आप डाटा के पहले से ग्राहक हैं तो आपको कंपनी की तरफ से ₹1 लाख का लॉयल्टी बोनस मिलेगा।

Tata Harrier EV को Acti.ev+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, Harrier EV मे 2 प्रकार के वैरिएंट्स देखने को मिलेगे पहला 65 kWh बैटरी जिसमे मिलेगा Adventure, Adventure S, Fearless+ ट्रिम्स जेसे मॉडल और दूसरा 75 kWh बैटरी इसमे आएगे यह मॉडल Fearless+, Empowered RWD, Empowered QWD ट्रिम्स, टाटा हैरियर ev मैं आपको 505 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है,Tata Harrier EV को Acti.ev+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Tata Harrier EV interior

Tata Harrier EV में हमें सैमसंग की तरफ से आने वाली QLED टचस्क्रीन टच स्क्रीन देखने को मिलती है, और 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), e-Valet, e-IRVM और Summon Mode जैसे Tata Harrier EV में स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है।

Tata Harrier EV QLED Touchscreen Touch by samsung

यदि आप ev खरीदने की सोच रहे हैं और आप सोच रहे हैं टाटा की गाड़ी को अपने घर ले जाने के लिए तो टाटा हैरियर ev अब एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। और यदि आप टाटा के पहले से ग्राहक है तो आपको ₹1 लाख का लॉयल्टी बोनस मिलेगा।

3 thoughts on “Tata Harrier EV की हुई बुकिंग स्टार्ट, मिलेगा ₹1 लाख तक का बोनस और 505km की रेंज”

Leave a Comment