Mahindra XEV 9e: Electric गाड़ी को Ladakh लेके मत चले जाना, अरुण पवार ने खोली पोल

Mahindra XEV 9e: हेलो दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं इलेक्ट्रिक गाड़ी को लद्दाख ट्रिप पर ले जाने का प्लान है तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि आज मैं इस आर्टिकल में बताऊंगा की कैसे महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कर xuv9 है लद्दाख में खराब हो गई ।

xev 9e in Ladakh

अभी हाल ही में एक यूट्यूब पर अरुण पवार अपनी fortuner legender और scorpio n को लेकर लद्दाख की ट्रिप पर गए थे वहां पर उन्होंने बताया की लद्दाख में अगर आप घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको क्या-क्या मुसीबत का सामना कर सकता है लद्दाख में से उन्हें रास्ते में एक खराब हालत में xev 9e मिली जो की महिंद्रा की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक कर है फिर उन्होंने उसे गाड़ी को देखा तो वह गाड़ी राजस्थान की थी जब उन्होंने और जानकारी की तो पता पड़ा कि वह राजस्थान के किसी डॉक्टर की है जो कि उन्हें बाद में मिल भी गए थे तो उन्होंने बताया कि गाड़ी में क्या प्रॉब्लम आई और उन्हें क्या-क्या मुसीबत का सामना करना पड़ा ।

youtuber अरुण पवार को लद्दाख में महिंद्रा की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक कर xev 9e खराब हालत में देखने को मिली जब उन्होंने इसकी जांच की तो पता लगा कि यह गाड़ी किसी डॉक्टर की है जो की गाड़ी को ऐसे ही छोड़कर वह अपनी होटल में चले गए थे क्योंकि वहां पर रुकना बहुत ही खतरनाक था जहां पर गाड़ी खराब हुई क्योंकि वहां पर रात में बहुत ही ठंड पड़ती है जहां का टेंपरेचर – 4 डिग्री तक चला जाता है तो ऐसे में रुकना बहुत ही खतरनाक हो सकता है। 

xev 9e

वैसे वह डॉक्टर अपने साथ दो गाड़ियां और लाए थे एक jaguar और TATA Harrier तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने xev 9e को पहले काफी दूर तक अपनी jaguar की मदद से ले गए जिससे xev 9e चार्ज भी हुई पर कुछ समय बाद उसमें कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई जिसका स्क्रीनशॉट मैंने नीचे लगाया हुआ है।

Gear shifter failure टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से गाड़ी बिल्कुल रुक गई और जैसे ही वह गाड़ी से बाहर निकले तो गाड़ी के चारों टायरों में इलेक्ट्रिक ब्रेक अप्लाई हो गए जिस गाड़ी को वह अपनी दूसरी कर के मदद से खींच भी नहीं पा रहे थे तो उन्हें अपनी गाड़ी को वहीं पर छोड़ना पड़ा और वापस अपनी होटल में लौटना पड़ा।

xev 9e ladakh

इस पूरी घटना में डॉक्टर साहब ने महिंद्रा को कॉल कि उनके सर्विस सेंटर पर कॉल की कि उन्हें कोई मदद मिले तो एक-दो दिन बाद जाकर उन्हें महिंद्रा की तरफ से रिप्लाई मिला और उन्होंने कहा कि आप अपनी ट्रिप जारी रखिए हम अपनी आपकी गाड़ी को वहां से आपके घर तक पहुंचा देंगे वह भी सही करके और इस ट्रिप में जो भी आपका खर्चा होगा रहने का खाने का और जो टैक्सी कराया जो भी है सब महिंद्रा अपनी तरफ से अरेंज करके देगी ऐसा महिंद्रा की तरफ से जवाब आया है अब देखते हैं आगे क्या होता है।

mahindra xev 9e in ladakh

अगर आप भी लद्दाख जाने की सोच रहे हैं वह भी इलेक्ट्रिक कर से वैसे तो इलेक्ट्रिक कर को वहां पर ले जाना बेकार है क्योंकि वहां पर कार को चार्ज की भी समस्या बहुत आती है अगर आप जाना ही चाहते हैं इलेक्ट्रिक कर को लद्दाख में तो आप पेट्रोल या डीजल कर को भी साथ लेकर जाएं कम से कम दो गाड़ी साथ में होना जरूरी है अगर इलेक्ट्रिक गाड़ी खराब हो जाती है तो उसको टो करने के लिए या खींचने के लिए एक गाड़ी और होना बहुत जरूरी है।

2 thoughts on “Mahindra XEV 9e: Electric गाड़ी को Ladakh लेके मत चले जाना, अरुण पवार ने खोली पोल”

Leave a Comment