2025 hyundai creta: Creta फिर बनी नंबर-1 SUV, जून 2025 में 15,786 यूनिट्स बिकीं

2025 hyundai creta: हेलो दोस्तों Hyundai कंपनी की तरफ से आने वाली Hyundai Creta गाड़ी इंडियन मार्केट में बहुत ही पसंद की जाती है इस गाड़ी को पसंद करने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, Hyundai Creta एक परफेक्ट SUV है जो कि पिछले महीने जून में नंबर वन बिकने वाली SUV बन चुकी है Hyundai Creta ने जून के महीने में 15786 यूनिट बेचकर नंबर वन जून के महीने में बिकने वाली भारत की SUV बन चुकी है।

भारत में SUV का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लोग अब सबसे ज्यादा SUV चलाना पसंद करते हैं क्योंकि यह हाइट में बड़ी और लंबी और चौड़ी होती हैं जिससे उनका रोड प्रेजेंट अलग ही होता है, इसी प्रकार जून के महीने में Hyundai Creta नंबर वन बिकने वाली SUV बन चुकी है हालांकि जून 2024 के हिसाब से गाड़ी मे बिकने में कमी आई है पर इसके बावजूद भी यह जून 2025 में नंबर वन पर है आईए जानते हैं इस SUV के बारे में और भी कुछ खास बातें। 

Hyundai Creta इंजन ऑप्शन

हुंडई क्रेटा में तीन प्रकार के इंजन देखने को मिलते हैं 

  • 1.5L पेट्रोल (NA) –115bhp पावर | 144Nm टॉर्क
  • 1.5L टर्बो पेट्रोल –160bhp पावर | 253Nm टॉर्क
  • 1.5L डीज़ल इंजन –16bhp पावर | 250Nm टॉर्क

Hyundai Creta के सेफ्टी फीचर्स

अब बात की जाए Hyundai Creta के सेफ्टी फीचर्स की तो इस गाड़ी में हर वह फीचर दिया जाता है जो एक गाड़ी की सेफ्टी के लिए सबसे जरूरी होते हैं इस गाड़ी में 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, ऑटोमेटिक पार्किंग ब्रेकिंग, ट्रेक्शन कंट्रोल ऐसे कई प्रकार के 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर देखने को मिलते हैं।

Hyundai Creta के प्रीमियम फीचर

Hyundai Creta गाड़ी में हमें ऐसे प्रीमियम फीचर मिलते हैं जिससे यह गाड़ी काफी लग्जरी हो जाती है 2025 hyundai creta गाड़ी में 10.25 इंच की टच स्क्रीन मिलती है और इसमें 10.25 इंच का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है और इसमें एंड्राइड ऑटो, एप्पल कर प्ले जैसी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और भी ऐसे बहुत से फीचर देखने को मिलते हैं जो उसे एक लग्जरी कर बनती है।

Leave a Comment